गाजीपुर जिले में 4.08 लाख मतदाताओं के नाम कटे, 6 मार्च को आएगी अंतिम सूची
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मतदाता पुनरीक्षण अभियान (SIR) के पहले चरण के बाद मतदाता सूची में महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं। जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों से कुल 4,08,689 मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं। इस प्रक्रिया के बाद अब जिले में 25,42,789 मतदाता शेष रह गए हैं।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जानकारी दी कि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी गई है, जिस पर दावे और आपत्तियां 6 फरवरी तक स्वीकार की जाएंगी। यह पूरी प्रक्रिया 27 फरवरी तक चलेगी और अंतिम मतदाता सूची 6 मार्च को प्रकाशित की जाएगी।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार के अनुसार, मतदाता पुनरीक्षण अभियान से पहले गाजीपुर में कुल 29,51,478 मतदाता पंजीकृत थे। जांच और मिलान के दौरान सूची से हटाए गए नामों में मृत मतदाता, डुप्लीकेट वोटर, स्थायी रूप से अन्य स्थानों पर स्थानांतरित हो चुके मतदाता और अंट्रेसिबल (न मिलने वाले) मतदाता शामिल हैं। यह पूरी प्रक्रिया चुनाव आयोग के निर्देश पर वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मिलान के आधार पर संपन्न की गई है।
जिले में अभी भी 1,40,539 मतदाता 'अनमैप्ड' श्रेणी में हैं। इनके लिए दूसरे चरण में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ईआरओ) द्वारा नोटिस जारी किए जाएंगे। ऐसे मतदाता आधार कार्ड, पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर सहित 12/13 वैध दस्तावेजों में से किसी एक के स्व-प्रमाणित प्रमाण पत्र के जरिए अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। ड्राफ्ट मतदाता सूची बूथवार प्रकाशित कर दी गई है और इसकी प्रतिलिपि सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को भी सौंपी गई है।
जिन लोगों का नाम ड्राफ्ट सूची में नहीं है या जो पहली बार वोटर बनना चाहते हैं, उनके पास पंजीकरण के लिए लगभग एक माह का समय है। 1 अक्टूबर 2026 तक 18 वर्ष पूरे करने वाले युवा भी डिक्लेरेशन फॉर्म के जरिए पंजीकरण करा सकते हैं। वोट स्थानांतरित कराने के लिए फॉर्म-8 भरना होगा। यदि किसी मतदाता को लगता है कि उसका नाम गलत तरीके से काटा गया है, तो वह चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दावा या आपत्ति दर्ज करा सकता है, जिस पर जांच के बाद उचित निर्णय लिया जाएगा।
