Today Breaking News

गाजीपुर में ट्रेलर की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, चालक मौके से फरार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के पुरानीगंज पुल पर बुधवार देर शाम एक सड़क हादसे में 65 वर्षीय साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। एक तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
बहादुरगंज चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र चंद्र दुबे ने बताया कि मृतक की पहचान नगर क्षेत्र के पुरानीगंज वार्ड नंबर-2 निवासी अभय लाल राजभर (65) पुत्र शिवप्रसाद के रूप में हुई है। अभय लाल बुधवार देर शाम साइकिल से बाजार जा रहे थे, तभी पुरानीगंज पुल पर पीछे से आ रहे ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में अभय लाल गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।

स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अभय लाल के कोई पुत्र नहीं थे। वह अपनी पत्नी के साथ रहते थे और दूसरों के खेतों में मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते थे।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की। हालांकि, मोहल्ले के लोगों और परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वे आपसी सहयोग से ही अंतिम संस्कार करेंगे।

चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र चंद्र दुबे ने पुष्टि की कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
 
 '