Today Breaking News

गाजीपुर में बाल सुधार गृह से भागा बच्चा बरामद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सादात ब्लॉक अंतर्गत मखदुमपुर स्थित पंडित भोलानाथ मिश्र बाल सुधार गृह से पिछले महीने फरार हुए दो बच्चों में से एक को बरामद कर लिया गया है। आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद बच्चे को वापस केंद्र लाया गया है।
दिसंबर माह में केंद्र से कुल तीन बच्चे फरार हुए थे। इनमें से 27 दिसंबर को सोनू सेठ (पुत्र राजू सेठ) और गणेश नामक दो बच्चे एक साथ पलायित हो गए थे। इस घटना के बाद थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई गई थी और बच्चों की सघनता से तलाश जारी थी।

तलाश के दौरान पुलिस को सोनू सेठ के औड़िहार जंक्शन पर होने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे सकुशल बरामद कर लिया।

बाल सुधार गृह के अधीक्षक रामप्रवेश मिश्र ने बताया कि सभी आवश्यक कागजी कार्यवाही पूरी कर बच्चे को केंद्र पर वापस लाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि फरार हुए शेष दोनों बच्चों की तलाश अभी भी जारी है और उन्हें भी जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा।
 
 '