Today Breaking News

गाजीपुर में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद इलाके में बुधवार शाम एक सड़क हादसे में बाइक सवार महिला रंजन देवी (19) की मौत हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर फखनपुरा (मदरगड़हा) के पास एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। वाराणसी के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
मृतका रंजन देवी भांवरकोल थानांतर्गत लोचाइन गांव की निवासी थीं और अपने पति धर्मेंद्र कुमार के साथ मुहम्मदाबाद जा रही थीं। वे आधार कार्ड में संशोधन कराने के लिए निकले थे। मच्छटी पुलिस चौकी से कुछ पश्चिम फखनपुरा के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद धर्मेंद्र और रंजन देवी दोनों बाइक से गिरकर घायल हो गए। धर्मेंद्र कुमार को हल्की चोटें आईं, जबकि रंजन देवी गंभीर रूप से चोटिल हो गईं। दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद ले जाया गया।

मुहम्मदाबाद में रंजन देवी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। वहां से चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर उपचार के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर ले जाने की सलाह दी। वाराणसी में इलाज के दौरान रंजन देवी की मौत हो गई।

रंजन देवी की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवार और गांव में शोक का माहौल छा गया। परिवार में कोहराम मच गया और करुण क्रंदन से आसपास का माहौल गमगीन हो गया।
 
 '