Today Breaking News

गाजीपुर में पटना-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर युवक गंभीर घायल, जिला अस्पताल रेफर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पंडित दीनदयाल उपाध्याय-दानापुर रेलखंड पर स्थित दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर एक युवक ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया।
प्राथमिक उपचार के बाद युवक की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

घायल युवक की पहचान बिहार प्रांत के बढ़ा बढ़ारी निवासी रोशन राय (24 वर्ष) पुत्र उपेंद्र राय के रूप में हुई है। वह पटना से पटना-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर आ रहा था।

जानकारी के अनुसार, दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर पटना-इंदौर एक्सप्रेस का ठहराव नहीं है। ट्रेन जब प्लेटफॉर्म से गुजर रही थी और उसकी गति धीमी हुई, तो रोशन राय चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास करने लगा।

इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर ट्रेन से नीचे गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। जीआरपी ने घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत कार्रवाई की और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया साथ ही परिवार के लोगो को घटना की सूचना दी.
 
 '