गाजीपुर के नंदगंज में HDFC बैंक के ब्रांच का कमिश्नर ने किया उद्घाटन, जोनल हेड ने योजनाओं के बारे में बताया
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के नंदगंज क्षेत्र में बुधवार को एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का उद्घाटन हुआ। वाराणसी मंडल के आयुक्त एस. राजालिंगम (आईएएस) ने इसका शुभारंभ किया। इसे ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्रों में आधुनिक बैंकिंग सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत एचडीएफसी बैंक के जोनल हेड मनीष टंडन ने मुख्य अतिथि का स्वागत करके की। अपने संबोधन में उन्होंने बैंक की उपलब्धियों, कार्यप्रणाली और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर क्लस्टर हेड कृष्णा मिश्रा और नवनियुक्त शाखा प्रबंधक मनजीत सिंह ने विशेष अतिथियों और ग्राहकों का स्वागत किया। आयुक्त एस. राजालिंगम ने एचडीएफसी बैंक को नई शाखा के लिए बधाई दी। उन्होंने दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने के बैंक के प्रयासों की सराहना की।
राजालिंगम ने बैंक के उत्पादों और सेवाओं को सराहनीय बताया। उन्होंने क्षेत्र में वित्तीय साक्षरता बढ़ाने और अधिक से अधिक लोगों को औपचारिक बैंकिंग प्रणाली से जोड़ने के लिए सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया। कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य नागरिक, ग्राहक और बैंक कर्मचारी उपस्थित थे। इस उपस्थिति ने क्षेत्र में बैंक के प्रति विश्वास और जुड़ाव को दर्शाया।
