गाजीपुर में ड्यूटी के दौरान इलाहाबाद बैंक कर्मी ने खाया जहर, मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के इलाहाबाद बैंक में ड्यूटी के दौरान एक कर्मचारी ने जहर खा लिया। जिससे कर्मचारी की अचानक तबीयत बिगड़ने से बैंक परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लालदरवाजा स्थित बैंक का है।
मृतक की पहचान नंदगंज थाना क्षेत्र के बरहपुर गांव निवासी इंद्रपाल सिंह उर्फ टिंकल सिंह के रूप में हुई है। इंद्रपाल सिंह रोज की तरह बैंक में ड्यूटी पर पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई।
बैंक कर्मियों ने तत्काल सिक्योरिटी गार्ड की मदद से उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां जहर खाने की आशंका जताई गई। मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने घंटों इलाज किया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हो सका और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
सूत्रों के अनुसार, इंद्रपाल सिंह शराब के आदी थे, जिसको लेकर परिवार में लंबे समय से विवाद चल रहा था। नशे के कारण उनकी तबीयत अक्सर खराब रहती थी। हालांकि, किन परिस्थितियों में उन्होंने जहर खाया, इसका स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है।
इंद्रपाल सिंह अपने पीछे पत्नी उषा सिंह, बेटी शिवांगी सिंह (कक्षा 9) और बेटा पार्थ सिंह (कक्षा 6) को छोड़ गए हैं। घटना के बाद परिवार में शोक की लहर है।
बताया जा रहा है कि देर शाम चोचकपुर घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं, इस मामले में सदर कोतवाल महेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
