गाजीपुर में 3 दिन से लापता युवती का शव मिला, पुलिस जांच में जुटी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के गहमर कोतवाली क्षेत्र में तीन दिन से लापता 19 वर्षीय युवती मुस्कान गुप्ता का शव बुधवार सुबह गंगा नदी से बरामद किया गया। युवती का शव गांव के पंचमुखी घाट के पास मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
मुस्कान गुप्ता, जो गहमर के टीकाराय पट्टी निवासी बब्बन गुप्ता की पुत्री थीं, 26 जनवरी की सुबह अपने घर से लापता हो गई थीं। कुछ समय बाद उनका चप्पल नरवा गंगा घाट पर मिला था। बब्बन गुप्ता ने उसी दिन गहमर कोतवाली में अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
लापता होने के बाद से परिजन और पुलिस लगातार मुस्कान की तलाश कर रहे थे। परिजनों द्वारा लगाए गए गोताखोरों की मदद से बुधवार सुबह करीब 11 बजे मुस्कान का शव गंगा नदी में कटान रोकने के लिए लगाए गए बोल्डर के तार में फंसा हुआ मिला।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
