Today Breaking News

गाजीपुर में प्रेमी युगल ने लिए सात फेरे, संत रविदास मंदिर में परिजनों की सहमति से हुआ विवाह

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के हैदरगंज में एक प्रेमी युगल ने परिजनों की सहमति से विवाह कर लिया। यह प्रेम विवाह देर शाम मरदह स्थित संत रविदास मंदिर परिसर में संपन्न हुआ।
जानकारी के अनुसार, बरेसर निवासी युवक और हैदरगंज निवासी युवती के बीच पिछले कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों छिप-छिपकर मिलते थे, जिसकी जानकारी जब उनके परिवारों को हुई तो शुरुआत में कुछ नोंकझोंक हुई।

इसके बाद दोनों परिवारों के बीच एक पंचायत बुलाई गई। पंचायत में आपसी बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया और विवाह की सहमति दी।

मंदिर में धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार वर-वधू ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और सात फेरे लेकर दांपत्य जीवन की शुरुआत की। इस अवसर पर दोनों परिवारों के सदस्य उपस्थित थे।

विवाह समारोह में परिजनों ने नवदंपति को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की। स्थानीय लोगों ने इस विवाह को समाज में आपसी समझ, विश्वास और सद्भाव का संदेश बताया।
 
 '