गाजीपुर में मारपीट में घायल महिला की 14 दिन बाद मौत, पति ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सैदपुर थाना क्षेत्र के अमीरहा गांव में दो सप्ताह पहले हुई मारपीट में घायल 26 वर्षीय युवती ममता की बुधवार को तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। पति आशीष ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ममता अपने पीछे पांच वर्षीय बेटी पल्लवी और दो वर्षीय बेटे अनिरुद्ध रंजन को छोड़ गई हैं।
आशीष ने बताया कि उनके खानदान का एक परिवार बीते एक वर्ष से उनकी जमीन को अपनी बताते हुए झगड़ा कर रहा था। 11 जनवरी को आशीष घर पर नहीं थे। इसी दौरान गिट्टी रखने को लेकर विपक्षी लोगों ने उनकी पत्नी और दो बहनों के साथ मारपीट की।
मारपीट के बाद ममता का इलाज सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था। आशीष के अनुसार, वह 10 दिनों तक सैदपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए भटकते रहे, लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया। पुलिस अधीक्षक से मिलने के बाद 21 जनवरी को एफआईआर दर्ज की जा सकी।
आशीष ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद भी पुलिस ममता के बयान के लिए हर दिन नई तारीख देती रही। बुधवार को उनका बयान होना था, लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उनके नाक, मुंह और कान से खून बहने लगा।
आशीष तुरंत पत्नी को सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां इलाज शुरू होते ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। घटना के बाद से ममता की मां निर्मला देवी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
