Today Breaking News

गाजीपुर में अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, 29 जनवरी 2026 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस ने मीरनपुर सक्का हाईवे के पास से अलाउद्दीन को गिरफ्तार किया। अभियुक्त की पहचान अलाउद्दीन पुत्र इस्तियाक अंसारी, निवासी शेखपुरा, थाना कोतवाली, गाजीपुर के रूप में हुई है। उसकी उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है।

तलाशी में तमंचा और जिंदा कारतूस मिला गिरफ्तारी के बाद की गई तलाशी में अभियुक्त के पास से एक .315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इसके बाद थाना कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 53/2026, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।

पहले भी दर्ज है आर्म्स एक्ट का मामला पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पहले भी आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। उसके आपराधिक इतिहास को देखते हुए पुलिस आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुटी है।

उपनिरीक्षक सलाहुद्दीन की टीम ने की कार्रवाई यह गिरफ्तारी उपनिरीक्षक सलाहुद्दीन और उनकी टीम द्वारा की गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में अपराध नियंत्रण के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
 
 '