गाजीपुर में फर्जी दरोगा गिरफ्तार, वर्दी पहनकर कर रहा था लोगों से अवैध वसूली
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के लंका इलाके में पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों से अवैध वसूली कर रहा था। क्राइम ब्रांच और शहर कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उसे रंगे हाथों पकड़ा गया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को डराता-धमकाता था और उनसे पैसे वसूलता था। सूचना मिलने पर पुलिस ने एक जाल बिछाया और उसे मौके से पकड़ लिया।
पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी का पुलिस विभाग से कोई संबंध नहीं है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सत्येंद्र पांडे के रूप में हुई है, जो शिवनाथ पांडे का पुत्र और ग्राम जमालपुर, लोटन इमली का निवासी है।
पुलिस ने उसके पास से पुलिस जैसी वर्दी और अन्य संबंधित सामान बरामद किया है। सीओ सिटी शेखर सेंगर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
