गाजीपुर के दुल्लहपुर में HDFC बैंक की नई शाखा खुली, सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दुल्लहपुर कस्बे में एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का उद्घाटन किया गया। असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (एडीएम) आयुष चौधरी ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, व्यापारी और बैंक अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
उद्घाटन समारोह में जखनिया ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र प्रताप सिंह 'मसाला', दुल्लहपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश मद्धेशिया, समर ग्रुप के मालिक सोनू गुप्ता, नीलकंठ पेट्रोल पंप के मालिक राहुल गुप्ता, देवा ग्राम प्रधान दीपक चौरसिया, मां शारदा ग्रुप के प्रबंधक बृजेश मौर्य,
अर्श पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अनिल यादव और दुल्लहपुर सर्राफा व्यापारी शिवचंद सेठ सहित कई अतिथियों ने दीप प्रज्वलन में सहयोग किया। एचडीएफसी बैंक के क्लस्टर हेड कृष्ण कुमार मिश्रा और शाखा प्रबंधक राशिद खान भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों व्यापारी और ग्राहक भी मौजूद रहे। मीडिया से बातचीत में क्लस्टर हेड कृष्ण कुमार मिश्रा ने एचडीएफसी बैंक की विभिन्न सेवाओं की जानकारी दी। उन्होंने डिजिटल बैंकिंग, ऋण योजनाओं, व्यापारिक सुविधाओं और ग्राहक सेवा से संबंधित विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट आयुष चौधरी ने ग्राहकों को बैंकिंग नियमों, सरकारी योजनाओं की निगरानी, पात्रता और सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां सरल भाषा में समझाईं। उन्होंने बताया कि बैंक केंद्र और राज्य सरकार की सभी प्रमुख योजनाओं को लागू करने के लिए तैयार है।
साथ ही, उन्होंने ग्राहकों को साइबर फ्रॉड और बैंकिंग धोखाधड़ी से बचाव के लिए भी जागरूक किया। इस अवसर पर व्यापारी नेता निजाम सिद्दिकी, मनीष साहू, दुल्लहपुर के ग्राम प्रधान और डॉ. लल्लन यादव सहित क्षेत्र के सैकड़ों व्यापारी, समाजसेवी तथा नागरिक उपस्थित थे।
एचडीएफसी बैंक की इस नई शाखा के खुलने से दुल्लहपुर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं का लाभ मिलने की उम्मीद है।
