Today Breaking News

गाजीपुर DM ने EVM गोदाम का निरीक्षण किया, सुरक्षा व्यवस्था और प्रोटोकॉल की समीक्षा की

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित ईवीएम गोदाम का मासिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था का गहन परीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने संपूर्ण व्यवस्था की समीक्षा करते हुए गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यशील स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा कार्मिकों की तैनाती और अन्य निर्धारित सुरक्षा मानकों की भी बारीकी से जांच की। अविनाश कुमार ने स्ट्रांग रूम में लागू सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का अवलोकन किया और व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) दिनेश कुमार और एआर को-ऑपरेटिव विपिन कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
 
 '