Today Breaking News

गाजीपुर में सैदपुर-औड़िहार फोरलेन पर कोहरे की वजह से हादसा, डंपर खाई में पलटा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सैदपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर-औड़िहार को जोड़ने वाले फोरलेन तिराहे पर बुधवार की देर रात एक तेज रफ्तार डंपर बेकाबू होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। हादसा रात करीब 12 बजे हुआ। राहत की बात यह रही कि दुर्घटना में चालक पूरी तरह सुरक्षित रहा और कोई जनहानि नहीं हुई।
डंपर चालक ने बताया कि घटनास्थल पर एक खतरनाक मोड़ है। रात के समय हल्का कोहरा छाया हुआ था, जिससे मोड़ का अंदाजा नहीं लग सका और वाहन बेकाबू होकर खाई में जा गिरा।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। चूंकि दुर्घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई थी, इसलिए आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस वापस लौट गई।
 
 '