Today Breaking News

गाजीपुर में पूर्व सभासद के बेटे की हत्या, कांशीराम आवास में भूसे के ढेर में मिला शव

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र में नौ दिनों से लापता युवक सेराज खान का शव देहवल ग्राम सभा स्थित कांशीराम आवास में भूसे के ढेर से बरामद किया गया है। पूर्व सभासद मेराज खां के पुत्र सेराज की हत्या कर शव को छिपाया गया था। रविवार को पूछताछ के दौरान चिउटहां निवासी इरशाद ने हत्या की सच्चाई पुलिस के सामने स्वीकार की, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया।
शव बरामदगी के बाद फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। मौके से एक बीयर की केन, चप्पल और एक शॉल भी बरामद की गई है। शव मिलने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए, जहां कोहराम मच गया। पिता मेराज खां अपने पुत्र का शव देखकर फूट-फूटकर रो पड़े।

बताया गया कि सेराज खान 3 जनवरी को दोपहर करीब 12 बजे डाकखाना रोड स्थित अपनी कपड़े की दुकान बंद कर लापता हो गया था। उसी दिन शाम को उसे कुछ लोगों के साथ देखा गया था, जिसके बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी।

जांच के दौरान 6 जनवरी की शाम अमौरा रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास तालाब से सेराज की बाइक चाभी लगी हुई अवस्था में बरामद हुई थी, लेकिन काफी तलाश के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद तालाब में पानी डलवाकर तथा पास के कुएं से पानी निकलवाकर खोजबीन कराई गई, फिर भी कुछ पता नहीं चल सका। इसके पश्चात मृतक के पिता मेराज खां की तहरीर पर पत्नी समेत पांच लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा भी दर्ज किया गया था।

पूछताछ के दौरान आरोपी इरशाद ने प्रेम प्रसंग में सेराज की गला घोंटकर हत्या करने की बात कबूल की है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
 
 '