Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर में कार्गो जहाज के लिए पीपा पुल खुला, कोलकाता से वाराणसी जा रहा था

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद इलाके में रविवार को कोलकाता से वाराणसी जा रहे मालवाहक क्रूज 'लालबहादुर शास्त्री' को पार कराने के लिए बच्छलपुर-रामपुर पीपा पुल खोला गया। इस दौरान करीब एक घंटे तक गंगा नदी के दोनों ओर आवागमन बाधित रहा, जिससे यात्रियों को इंतजार करना पड़ा।
केंद्र सरकार गंगा के रास्ते माल ढुलाई और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जलमार्ग विकसित कर रही है। इसी क्रम में वाराणसी से हल्दिया तक जलमार्ग का उपयोग कर समय-समय पर कोलकाता से पटना होते हुए वाराणसी तक क्रूज और कार्गो जहाजों का संचालन किया जाता है।

रविवार को 'लालबहादुर शास्त्री' नामक यह कार्गो जहाज मुहम्मदाबाद के बच्छलपुर-रामपुर पीपा पुल के पास पहुंचा। जहाज पर फिलहाल कोई सामान नहीं लदा था। जहाज के साथ चल रहे पायलट गजानंद निषाद ने बताया कि यह मालवाहक जहाज कोलकाता से वाराणसी जा रहा है, जहां से माल लोड कर इसे वापस कोलकाता ले जाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि जहाज पर मास्टर, हेल्पर, ड्राइवर, ग्रीजर और लस्कर सहित कुल सात स्टाफ मौजूद हैं।

जहाज को निकालने के लिए लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने पीपा पुल को खोला। पुल खुलने के कारण गंगा पार जाने वाले वाहनों की दोनों ओर लंबी कतारें लग गईं। लोक निर्माण विभाग के मेठ अशोक राय ने बताया कि पुल खोलने की जानकारी पहले ही लोगों को दे दी गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि गंगा के रास्ते छोटे-बड़े जहाजों की आवाजाही के कारण अक्सर पुल खोलना पड़ता है।
 
 '