Today Breaking News

गाजीपुर में पैसेंजर ट्रेन में एक्सल से निकली चिंगारी, बड़ा हादसा टला

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां में रविवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया। तारीघाट से दिलदारनगर जा रही पैसेंजर ट्रेन संख्या 53644 में दो बार तकनीकी खराबी आई, जिससे यात्रियों और रेलवे कर्मियों में हड़कंप मच गया।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर तारीघाट स्टेशन से रवाना होते ही ट्रेन के इंजन का ब्रेक अचानक जाम हो गया। ट्रेन चालक और गार्ड ने तुरंत कंट्रोल रूम और संबंधित स्टेशन को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और जाम हुए ब्रेक को ठीक किया। इस प्रक्रिया में करीब 27 मिनट का समय लगा, जिसके बाद ट्रेन सुबह 10 बजकर 12 मिनट पर दिलदारनगर के लिए रवाना हो सकी।

हालांकि, समस्या यहीं खत्म नहीं हुई। ट्रेन अभी प्लेटफॉर्म क्षेत्र से पूरी तरह बाहर नहीं निकली थी कि अचानक एक कोच के एक्सल से चिंगारी निकलने लगी। यह देखकर यात्रियों में फिर से दहशत फैल गई।

रेलवे कर्मियों ने तत्काल सतर्कता बरतते हुए स्थिति को नियंत्रित किया। आवश्यक जांच के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। रेलवे कर्मियों की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई, लेकिन यात्रियों को ब्रेक जाम, चिंगारी और देरी के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

उप स्टेशन प्रबंधक सुजीत कुमार ने बताया कि इंजन का ब्रेक जाम होने और कोच के एक्सल से चिंगारी निकलने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई थी। उन्होंने पुष्टि की कि समय रहते खराबी को ठीक कर लिया गया और सभी आवश्यक जांच के बाद ट्रेन को दिलदारनगर जंक्शन के लिए सुरक्षित रवाना कर दिया गया है।

घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए तकनीकी जांच और सुरक्षा मानकों की दोबारा समीक्षा करने की बात कही है।
 
 '