गाजीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, जिला पंचायत चुनाव लड़ने वाला था
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह रविवार दोपहर सरस्वती पूजा के लिए घर से चंदा काटने निकला था। शाम को दो साथियों के साथ घर लौट रहा था। तभी बदमाशों ने उसे रोक लिया। बातचीत के दौरान उसके सिर और सीने में गोली मार दी।
गोली लगते ही वह मौके पर ही गिर पड़ा। इसी बीच आरोपी असलहा लहराते हुए बाइक से भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मामला कासिमाबाद थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि युवक जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। बेलसड़ी गांव में राम अवतार राजभर अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके 3 बच्चे थे। बड़ा बेटा दीपक राजभर (22), छोटा बेटा सत्यम और एक बेटी। पिता मिस्त्री का काम करते हैं। दीपक राजनीति करता है। साथ ही जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था।
रविवार दोपहर वह सरस्वती पूजा के लिए घर से चंदा काटने निकला था। शाम को वह अपने दो साथियों के साथ मरदह-कासिमाबाद मार्ग स्थित सिंगेरा चट्टी से अंडे लेकर कच्चे रास्ते से लौट रहा था। तभी बदमाशों ने उसे रोक लिया। इनके बीच पहले आपस में बातचीत हुई, फिर झगड़ा होने लगा।
इसी दौरान बदमाशों ने दीपक के सिर और सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा। उधर, गोली मारने के बाद आरोपी तमंचा लहराते हुए बाइक से भाग गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
मां बोलीं- हत्यारों पर हो सख्त कार्रवाई सूचना मिलते ही पीआरबी और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दीपक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मां चंदा देवी ने बताया- दीपक दोपहर करीब 2:30 बजे दोस्तों के साथ सरस्वती पूजा का चंदा काटने निकला था। मेरे बेटे की हत्या करने वालों को कड़ी सजा दी जाए।
पिता बोले- कॉल डिटेल से सच्चाई सामने आएगी
पिता ने बताया कि वह हसूवा का दांत निकलवाने के लिए बाजार गए हुए थे। देर शाम उन्हें सूचना मिली कि दीपक को गोली लग गई है। उन्होंने कहा कि यदि दीपक के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई जाए तो सच्चाई सामने आ सकती है।
पिता ने बताया कि किसी ने फोन कर उनके बेटे को बुलाया था। वह खाना भी नहीं खा सका और घर से निकल गया। यह कहते हुए पिता फूट-फूटकर रो पड़े कि अब वह अपने बेटे की लाश अपने कंधे पर कैसे लेकर जाएंगे।
बहन कलावती राजभर ने बताया कि अभिषेक राजभर उर्फ टुनटुन राजभर, जो हैदराबाद में रहता था। वह फोन करके धमकी दे रहा था। उसने दूसरे लड़कों से कहा था कि जब दीपक गाड़ी पकड़े, तो उसे सूचना दी जाए ताकि उसे मरवाया जा सके। बहन ने बताया कि इस धमकी की रिकॉर्डिंग पहले भाई के मोबाइल में थी, हालांकि अब वह मौजूद है या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है।
कलावती राजभर ने यह भी बताया कि उनका भाई एक लड़की के साथ भाग गया था, जिसके बाद लड़की के मामा ने भी उसे जान से मारने की धमकी दी थी। परिजनों ने इन सभी बिंदुओं को पुलिस जांच में शामिल करने की मांग की है।
ग्रामीण बोले- प्रेम प्रसंग में एक साल पहले जेल से निकला था
ग्रामीणों के अनुसार, दीपक राजभर करीब दो वर्ष पूर्व गांव की ही सिटी राजभर नाम की युवती को प्रेम प्रसंग में लेकर फरार हो गया था। इस मामले में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसके चलते वह जेल भी गया था। बताया गया कि लगभग एक वर्ष पहले वह जेल से बाहर आया था।
पूर्व प्रधान जयप्रकाश यादव ने बताया कि शाम करीब 4 बजे दीपक सिंगेरा चट्टी पर एक मुंह बांधे बाइक सवार युवक के साथ अंडा लेने पहुंचा था। इसके बाद वह बेलसड़ी बाजार की ओर गया, जहां उसकी हत्या हुई।
राजनीति और गायिकी से जुड़ा था दीपक बताया जा रहा है कि दीपक राजभर भारतीय भैरव सेना पार्टी, गाजीपुर का जिला प्रभारी था। वह जिला पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहा था। इसके लिए बैनर-पोस्टर भी लगवाए थे। इसके साथ ही वह भोजपुरी गायक भी था।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में हत्या को सुनियोजित माना जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। एहतियातन क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पिता रामावतार राजभर ने पुलिस को दी गई तहरीर में अभिषेक राजभर और भिखारी राजभर एवं परिजन के खिलाफ तहरीर दी है
एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बेलसड़ी गांव में युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है। मामले की गहन जांच की जा रही है।

