Today Breaking News

गाजीपुर में बाइक और चार पहिया वाहन के बीच हुई टक्कर में एक गंभीर घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एक बाइक और चार पहिया वाहन के बीच हुई टक्कर में 20 वर्षीय युवक अनम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अनम कुमार नरवर निवासी नागेंद्र राम का पुत्र है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक पर दो युवक सवार थे। नेशनल हाईवे पर लापरवाही से वाहन चलाने के कारण बाइक सीधे एक चार पहिया वाहन से टकरा गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस की मदद से घायलों को तत्काल मरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया गया।

मरदह सीएचसी में तैनात डॉ. इमरान मलिक ने अनम कुमार का प्राथमिक उपचार किया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाइक पर सवार दूसरा युवक सुरक्षित बताया जा रहा है।

मरदह थाना प्रभारी ने बताया कि इस सड़क दुर्घटना के संबंध में अभी तक थाने में कोई लिखित सूचना या तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि परिजनों या पीड़ित पक्ष द्वारा तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
 
 '