Today Breaking News

गाजीपुर में युवक ओवरब्रिज से 20 फीट नीचे गिरा, अस्पताल में भर्ती

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक रहस्यमय परिस्थितियों में ओवरब्रिज से नीचे गिर गया। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
यह घटना टैक्सी स्टैंड के पास स्थित विशेश्वरगंज–रौजा ओवरब्रिज पर हुई। बताया जा रहा है कि युवक करीब 20 फीट नीचे गिरा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल युवक को उठाया और बिना देर किए मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, घायल युवक की पहचान सन्नी पुत्र गिरधारी के रूप में हुई है, जो कपूरपुर मिश्र बाजार, सदर कोतवाली गाजीपुर का निवासी है।

युवक के ओवरब्रिज से गिरने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। यह एक दुर्घटना थी, फिसलने का मामला था या कोई अन्य वजह, इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं है। घटना को लेकर लोगों के बीच विभिन्न तरह की चर्चाएं हो रही हैं। सन्नी के सिर में गंभीर चोट आई है और उसका इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है।

पुलिस पूरे मामले की जानकारी जुटा रही है और युवक के गिरने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
 
 '