Today Breaking News

गाजीपुर में घर में आग लगने से सिंचाई विभाग कर्मचारी की मौत, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव निकाला

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर सदर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सिंचाई विभाग की आवासीय कॉलोनी में आज देर शाम आग लगने से एक कर्मचारी की मौत हो गई। यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जब चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मुकेश चंद्र सहाय अपने आवास में सो रहे थे।
यह घटना सिंचाई विभाग चौराहे के पास स्थित कॉलोनी में हुई। आसपास के लोगों ने आवास से धुआं निकलता देख तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद टीम ने कर्मचारी मुकेश चंद्र सहाय का शव आवास से बाहर निकाला।

सिंचाई विभाग में तैनात विजय कुमार ने बताया कि धुआं देखकर वे मौके पर पहुंचे और प्रशासन को सूचित किया। शहर कोतवाल महेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

मृतक कर्मचारी के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
 
 '