Today Breaking News

गाजीपुर PG कॉलेज में बीएड परीक्षा में 33 नकलची पकड़े गए

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर से संबद्ध बीएड विषम सेमेस्टर की परीक्षा मंगलवार से स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुरू हुई। पहले ही दिन बीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में 33 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए।
यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई। कुल 2226 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2137 उपस्थित रहे, जबकि 89 अनुपस्थित पाए गए। यह केंद्र कुल 23 बीएड कॉलेजों के लिए बनाया गया है।

परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए केंद्र पर कड़े इंतजाम किए गए थे। महाविद्यालय परिसर में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई थी और मोबाइल, स्मार्टवॉच, पर्स सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर प्रतिबंध था। इसके बावजूद, परीक्षा कक्षों की जांच के दौरान 33 नकलची पकड़े गए।

पकड़े गए परीक्षार्थियों के खिलाफ विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग से समन्वय बनाए रखते हुए निष्पक्ष परीक्षा कराई जा रही है। उन्होंने परीक्षार्थियों से अनुचित साधनों का प्रयोग न करने की अपील की।

पकड़े गए अधिकांश नकलची बिहार के मूल निवासी बताए जा रहे हैं। पिछले वर्ष बिहार में बीएड के आधार पर शिक्षकों की बड़ी भर्ती हुई थी, जिसके चलते आगामी भर्तियों की उम्मीद में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उत्तर प्रदेश के स्ववित्त पोषित कॉलेजों में बीएड कर रहे हैं।
 
 '