Today Breaking News

गाजीपुर में यूजीसी के नए नियमों का विरोध, मुर्दाबाद के नारे लगाए

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नए नियमों के विरोध में मंगलवार को आंदोलन शुरू हो गया। ब्राह्मण रक्षा दल और राष्ट्रवादी जन संग्रह पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कासिमाबाद तहसील परिसर में प्रदर्शन किया और उप जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने "यूजीसी मुर्दाबाद" के नारे लगाए। इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में वकीलों ने भी भाग लिया। ब्राह्मण रक्षा दल के संयोजक प्रेम शंकर मिश्रा ने प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए आरोप लगाया कि यूजीसी के नए नियम भेदभावपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि इन नियमों के लागू होने से सामान्य वर्ग के छात्रों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज होने का खतरा बढ़ जाएगा, जिससे उनका भविष्य प्रभावित हो सकता है। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि यदि यूजीसी के प्रावधानों को वापस नहीं लिया जाता या उनमें संशोधन नहीं किया जाता, तो यह आंदोलन दिल्ली तक ले जाया जाएगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में राष्ट्रवादी जन संग्रह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पाण्डेय सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।
 
 '