Today Breaking News

गाजीपुर में छात्रा ने गंगा में कूदकर की दी जान, शव की तलाश जारी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सैदपुर थाना क्षेत्र के फुलवारी खुर्द गांव स्थित रामघाट पर मंगलवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई। होलीपुर गांव निवासी 22 वर्षीय छात्रा रेनू यादव ने गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। देर रात तक उसका शव बरामद नहीं हो सका है और तलाश जारी है।
रेनू यादव कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थी। मंगलवार सुबह वह घर से बैग लेकर कॉलेज जाने के लिए निकली थी। शाम को वह अपने घर से करीब चार किलोमीटर दूर फुलवारी खुर्द गांव के रामघाट पहुंची, जहां उसने बैग किनारे रखकर गंगा नदी में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शी विशाल यादव के अनुसार, उन्होंने छात्रा को नदी में डूबते हुए देखा, लेकिन तैरना न आने के कारण वे उसे बचा नहीं सके और शोर मचाया। जब तक आसपास के लोग घाट पर पहुंचे, तब तक रेनू गहरे पानी में समा चुकी थी।
रेनू तीन बहनों में सबसे छोटी थी और उसके दो भाई भी हैं। उसके पिता संवरु यादव हरिद्वार में काम करते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां मिथिलेश सहित भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से अंधेरा होने तक छात्रा की तलाश कराई, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस का कहना है कि तलाश का अभियान आगे भी जारी रहेगा।
 
 '