गाजीपुर कोर्ट परिसर में खुला होम्योपैथिक क्लिनिक, न्यायाधीश ने किया उद्घाटन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद न्यायालय परिसर में शुक्रवार को एक होम्योपैथिक क्लिनिक का उद्घाटन किया गया। जनपद न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार पांडे ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य न्यायालय से जुड़े अधिवक्ताओं, वादकारियों और न्यायिक अधिकारियों को त्वरित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है। इसी अवसर पर यूनियन बैंक द्वारा आयोजित लोक अदालत का भी शुभारंभ किया गया।
उद्घाटन के बाद जनपद न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि न्यायालय परिसर में अक्सर अधिवक्ताओं, वादकारियों और न्यायाधीशों को भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस क्लिनिक के खुलने से उन्हें तत्काल उपचार मिल सकेगा।
उन्होंने जानकारी दी कि क्लिनिक में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक डॉक्टर तैनात रहेंगे। यहां प्राथमिक उपचार के साथ-साथ आवश्यक दवाइयों की भी व्यवस्था की गई है।
इस मौके पर होम्योपैथिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र राजपूत भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर इस क्लिनिक का उद्घाटन किया गया है। यहां विशेषज्ञ डॉक्टर जोड़ों के दर्द, लकवा, बीपी, शुगर सहित कई अन्य बीमारियों का इलाज करेंगे।
डॉ. राजपूत ने यह भी बताया कि गंभीर मरीजों को बेहतर उपचार के लिए रेफर किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर स्टाफ की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।
