गाजीपुर अफीम फैक्ट्री में युद्ध मॉक ड्रिल; आम नागरिक भी हुए शामिल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती और उत्तर-प्रदेश दिवस-2026 के अवसर पर एक लाइव मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। शुक्रवार को जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के नेतृत्व में अफीम फैक्ट्री परिसर में यह ड्रिल हुई। इसका उद्देश्य युद्ध, आपातकालीन स्थिति और ब्लैक आउट जैसी परिस्थितियों से निपटने की तैयारियों का आकलन करना था।
इस मॉक ड्रिल में अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राकेश मिश्रा, अफीम फैक्ट्री के जीएम दौलत कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। सीआईएसएफ, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम, एनसीसी कैडेट, स्कूली छात्र-छात्राएं और आम नागरिक भी इसमें शामिल हुए।
ड्रिल के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने युद्ध अथवा संकट की भयावह स्थिति में 'क्या करें और क्या न करें' विषय पर विस्तृत जानकारी दी। नागरिकों को ब्लैक आउट के समय सभी प्रकार की लाइटें बंद रखने की सलाह दी गई।
इसके अतिरिक्त, घरों में सुरक्षित स्थान पर शरण लेने, आवश्यक दवाइयां, दस्तावेज, प्राथमिक चिकित्सा किट, सूखा राशन और टॉर्च तैयार रखने के निर्देश दिए गए। नागरिकों से अफवाहों से बचने, सोशल मीडिया की अपुष्ट खबरें साझा न करने और संदिग्ध वस्तुओं को न छूने का आग्रह किया गया। सरकारी निर्देशों का पालन करने पर भी विशेष जोर दिया गया।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति के लिए जनपद को तैयार रखना और आम नागरिकों में जागरूकता बढ़ाना है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने जानकारी दी कि मॉक ड्रिल के माध्यम से फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और चिकित्सा विभाग की त्वरित प्रतिक्रिया का भी परीक्षण किया गया। उन्होंने इस प्रतिक्रिया को सराहनीय बताया।
इसी क्रम में, शाम 6:00 बजे से 6:20 बजे तक पूरे जनपद में ब्लैक आउट किया गया। इसमें ददरी घाट, आम घाट, झुन्नूलाल चौराहा और कलेक्टर घाट जैसे प्रमुख स्थान शामिल थे। जनपदवासियों से स्वेच्छा से इस ब्लैक आउट में सहभागिता की अपील की गई थी।
