गाजीपुर सिटी स्टेशन का कायाकल्प: 14.81 करोड़ से अमृत भारत योजना के तहत मॉडर्न लुक, हाई मास्ट लाइट और प्लेटफॉर्म अपग्रेड
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास तेजी से पूरा हो रहा है। अगले दो महीनों में स्टेशन पूरी तरह नए मॉडल में तैयार हो जाएगा, जिससे यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। रेलवे ने इस प्रोजेक्ट के लिए 14.81 करोड़ रुपये जारी किए हैं।
पिछले दो वर्षों से चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य ने स्टेशन की सूरत बदल दी है। भवन को आकर्षक बनाने के लिए पिलरों पर एल्यूमिनियम कंपोजिट पैनल (ACP) और रंगीन लाइटें लगाई गई हैं। सभी पांच प्लेटफॉर्मों पर पैसेंजर शेल्टर बनाए गए हैं। एप्रोच रोड की चौड़ाई 10.25 मीटर कर दी गई है और कर्मचारी कॉलोनी की दीवार हटाकर सर्कुलेटिंग एरिया को बेहतर बनाया गया है। फ्लैग होस्टिंग टावर को भी आगे शिफ्ट कर दिया गया है।
मुख्य सुविधाएं जो पूरी हो चुकी हैं या जल्द पूरी होंगी:
पैदल यात्रियों के लिए नया पाथ-वे
1.60 करोड़ की लागत से सर्कुलेटिंग एरिया, संपर्क मार्ग और पानी की निकासी के साथ पैदल यात्रियों के लिए अलग पाथ-वे बनाया गया है। अब स्टेशन तक पहुंचना आसान हो गया है।
आकर्षक स्टेशन भवन और पार्किंग
1.20 करोड़ से भवन का फ्रंट लुक पूरी तरह बदल रहा है।
25 लाख से पोर्च का निर्माण
50 लाख से आगमन-प्रस्थान हॉल और दोपहिया, तिपहिया व चारपहिया वाहनों के लिए अलग पार्किंग
1.50 करोड़ से अन्य सौंदर्यीकरण कार्य
ऊंचे और बेहतर प्लेटफॉर्म
4.71 करोड़ से सभी प्लेटफॉर्मों का उच्चीकरण, सरफेस सुधार और शेड का काम पूरा। अब फॉल्स सीलिंग का कार्य बाकी है, जिससे गर्मी में यात्रियों को राहत मिलेगी।
एसी युक्त प्रतीक्षालय और डॉरमेट्री
22 लाख से वेटिंग हॉल को आधुनिक और एयर कंडीशंड बनाया गया। बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए दो बेड वाली डॉरमेट्री सुविधा भी शुरू की गई है (रात में ठहरने के लिए कन्फर्म टिकट जरूरी)।
नए डिजिटल डिस्प्ले और एनाउंसमेंट सिस्टम
92 लाख से ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल क्लॉक, ऑटो एनाउंसमेंट और टिकट काउंटरों में सुधार किया गया। (डिस्प्ले बोर्ड जल्द चालू होगा)
रंगबिरंगी लाइटों से जगमगाता स्टेशन
1.78 करोड़ से हाई मास्ट लाइटें, एलटी पैनल, ट्रांसफार्मर, साइनेज और पंखों की व्यवस्था पूरी। रात में स्टेशन का नजारा देखते ही बनता है – लोग यहां सेल्फी लेने पहुंच रहे हैं।
अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन में शहर की कला-संस्कृति को भी जगह दी जा रही है। जल्द ही गाजीपुर सिटी स्टेशन यात्रियों के लिए एक आधुनिक और सुंदर पड़ाव बनेगा।
#GhazipurNews #AmritBharatStation #GhazipurCityStation #RailwayDevelopment
