Today Breaking News

गाजीपुर सांसद के नाम का स्टीकर लगी स्कॉर्पियो से 277 लीटर शराब बरामद, बिहार में पकड़ी गई गाड़ी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत के नाम का स्टीकर लगी एक काली स्कॉर्पियो से बिहार में 277 लीटर शराब बरामद की गई है। इस मामले में सांसद के पति डॉ. अवधेश ने गाजीपुर की सदर कोतवाली में तहरीर दी है।
यह घटना बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लुरपुरवा गांव के पास हुई। वाहन संख्या UP 61 BQ 9062 के पीछे के शीशे पर डॉ. संगीता बलवंत के नाम का स्टीकर लगा था, और आगे बीजेपी का झंडा भी था।

डॉ. अवधेश ने गुरुवार को दी गई तहरीर में स्पष्ट किया है कि इस पूरे प्रकरण से उनका या उनकी पत्नी का कोई संबंध नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि वाहन मालिक ने जानबूझकर सांसद के नाम का दुरुपयोग किया है।डॉ. अवधेश के अनुसार, इस कृत्य से राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत की छवि और मान-सम्मान को ठेस पहुंची है।
उन्होंने वाहन मालिक के खिलाफ उचित और सख्त कार्रवाई की मांग की है।सदर कोतवाली प्रभारी ने तहरीर मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।
 
 '