गाजीपुर में सरस्वती विसर्जन में डीजे बजाने को लेकर पर मारपीट, पुलिस ने संभाली स्थिति
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दुल्लहपुर में सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान तिरछी और कटौली गांवों के बीच डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद आपसी प्रतिस्पर्धा के कारण शुरू हुआ और जल्द ही मारपीट में बदल गया।
दोनों पक्षों के बीच हाथापाई की सूचना मिलते ही दुल्लहपुर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल स्थिति को नियंत्रण में लिया और दोनों पक्षों को शांत कराया।
पुलिस ने मौके से दोनों तरफ के डीजे वाहनों को जब्त कर लिया। कुछ युवकों को पूछताछ के लिए थाने भी ले जाया गया। थानाध्यक्ष कमलेश कुमार की त्वरित कार्रवाई से किसी बड़ी घटना को टाल दिया गया।
पुलिस की कार्रवाई के बाद क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल हो गई है और स्थिति सामान्य बताई जा रही है। थानाध्यक्ष ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों के दौरान नियमों का पालन करें और किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
