Today Breaking News

गाजीपुर में मारपीट के दो आरोपी गिरफ्तार, लाठी-रॉड से हमले के मामले में पुलिस की कार्रवाई

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र में हुई मारपीट की एक घटना के संबंध में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 23 नवंबर 2025 को हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था।
पुलिस के अनुसार, अभियुक्तों ने वादी के भाई सर्वेश कुमार को गाली-गलौज करते हुए लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से पीटा था। इस हमले में सर्वेश कुमार के सिर पर गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश हो गए थे।

इस मामले में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नंदगंज में मु0अ0सं0 322/2025 धारा 191(2), 115(2), 110, 352 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत 26 जनवरी 2026 को थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा और उपनिरीक्षक राजकुमार शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर बहादीपुर तिराहे से दो अभियुक्तों अभय बिन्द पुत्र केदार बिन्द और आलोक कुमार बिन्द को गिरफ्तार किया गया।

दोनों अभियुक्त ग्राम धर्मपुरवा (कोढ़नियापुर), थाना नंदगंज, जनपद गाजीपुर के निवासी हैं और उनकी उम्र करीब 22 वर्ष है। पुलिस उनके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है।
 
 '