Today Breaking News

गाजीपुर में हेलमेट के बिना नहीं मिलेगा पेट्रोल, पेट्रोल पंप पर दिए सख्त निर्देश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग ने हेलमेट न पहनने वाले दोपहिया वाहन चालकों पर सख्ती शुरू कर दी है। इसी क्रम में आरटीओ गाजीपुर और पीटीओ की एक संयुक्त टीम ने एक पेट्रोल पंप पर औचक निरीक्षण किया, जहां कई दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के पेट्रोल भरवाते पाए गए।
अधिकारियों ने इन वाहन चालकों से हेलमेट न पहनने का कारण पूछा। अधिकतर लोगों ने बताया कि उनका घर पास में ही है या वे अभी एजेंसी से गाड़ी लेकर आ रहे हैं। इसके बाद अधिकारियों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे केवल उन्हीं दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल दें जिन्होंने हेलमेट पहना हो।

यह कार्रवाई सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत की गई है, जो 1 से 31 जनवरी, 2026 तक आयोजित किया जा रहा है। इस माह की थीम "सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा" है, जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देना और सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है।
 
 '