Today Breaking News

गाजीपुर में मकर संक्रांति पर पुलिस अलर्ट, गंगा स्नान के लिए घाटों पर कड़ी सुरक्षा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस मकर संक्रांति के अवसर पर 14 और 15 जनवरी को होने वाले गंगा स्नान के लिए पूरी तरह अलर्ट है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम स्नान सुनिश्चित करने के लिए जिले के सभी प्रमुख स्नान घाटों पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। शासन की मंशा के अनुरूप "सुरक्षित स्नान–सुखद स्नान" के संकल्प के साथ तैयारियां की गई हैं।
सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस बल, जल पुलिस, गोताखोरों और पीएसी की फ्लड यूनिट को रणनीतिक स्थानों पर तैनात किया गया है। गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए नदी में बैरिकेडिंग की गई है। इसके अतिरिक्त, सभी प्रमुख घाटों पर लाइफ जैकेट और मोटर बोट की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

कोतवाली क्षेत्र के ददरी घाट, चितनाथ घाट, साईंनाथ घाट, कलेक्ट्रेट घाट, बड़ा महादेवा सहित जमानिया के बलुआ घाट, चक्का बांध, सैदपुर के बूढ़े महादेव घाट, रामपुर मांझा के चकेरी घाट और करंडा क्षेत्र के मौनी बाबा घाट, शिवपूजन बाबा घाट, कोटिया घाट व आरी पहाड़पुर घाट जैसे प्रमुख स्थानों पर लगातार पुलिस गश्त जारी है। भीड़ नियंत्रण और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों और अस्थायी सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। सभी घाटों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था भी की गई है।

यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए शहरी क्षेत्र और कस्बों में रूट डायवर्जन लागू किया गया है। प्रमुख मार्गों और घाटों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को विशेष प्राथमिकता देते हुए महिला पुलिस बल और सादे कपड़ों में एंटी रोमियो स्क्वाड तैनात किया गया है। घाटों पर अस्थायी चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था की गई है।

गाजीपुर पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे नदी में निर्धारित बैरिकेडिंग के भीतर ही स्नान करें। बच्चों पर विशेष ध्यान रखने, किसी भी लावारिस वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को देने, अफवाहों से बचने और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन कर शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने का आग्रह किया गया है।
 
 '