गाजीपुर में युवक ने लिव-इन पार्टनर की हत्या की, आरोपी गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में शनिवार को एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की ईंट से मारकर हत्या कर दी। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के बयेपुर देवकली गांव में हुई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान गाजीपुर निवासी रीता के रूप में हुई है। वह वाराणसी के राजीव नामक युवक से सोशल मीडिया के माध्यम से मिली थी। इसके बाद दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे।
कुछ समय पहले दोनों के बीच विवाद हो गया था, जिसके बाद रीता अपने पैतृक गांव बयेपुर देवकली लौट आई थी।
घटना के दिन, आरोपी राजीव रीता के घर पहुंचा। वहां दोनों के बीच फिर से विवाद हुआ। इसी दौरान राजीव ने रीता पर ईंट से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राजीव को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
एएसपी राकेश मिश्रा ने बताया कि लड़की का युवक से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क हुआ था। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में भी रह रहे थे। पिछले दिनों मनमुटाव हो गया था। इसके बाद लड़की अपने घर आ गई थी। फिलहाल घटना की घटना जांच कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
