गाजीपुर में गोमांस और अवैध हथियारों के साथ एक गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के नोनहरा थाना पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 33 किलोग्राम गोमांस और अवैध हथियारों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम पारा निवासी गयासुद्दीन उर्फ जियाउद्दीन कुरैशी, उसका भाई शौकत कुरैशी और सहयोगी सहजादा कुरैशी मिलकर एक गाय के छह माह के बछड़े को अवैध रूप से काट रहे हैं।
सूचना के आधार पर नोनहरा थाना प्रभारी संतोष कुमार पाठक अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने दबिश देकर ग्राम पारा निवासी स्वर्गीय अनवर कुरैशी के पुत्र सहजादा कुरैशी (30) को गिरफ्तार कर लिया। मौके से पुलिस ने 33 किलोग्राम कटा हुआ गोमांस, एक मुंड, एक लोहे का बांका, तीन लोहे के चाकू, एक लकड़ी का ठीहा, एक तराजू तथा एक किलोग्राम और पांच सौ ग्राम के दो लोहे के बाट बरामद किए।
बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर नोनहरा थाने में मुकदमा अपराध संख्या 017/2026, धारा 3/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम और धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।
