गाजीपुर में खनिज तेल की संभावना तलाशने की प्रक्रिया तेज, ONGC ने शुरू की बोरिंग
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद इलाके में ओएनजीसी (ONGC) ने खनिज तेल की संभावना तलाशने की प्रक्रिया तेज कर दी है। हवाई और जमीनी सर्वे के बाद गुरुवार से दोनपाह-लोचाइन के सिवान में बोरिंग और सेंसर लगाने का काम शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य जमीन के अंदर क्रूड ऑयल की उपलब्धता का पता लगाना और डेटा एकत्रित करना है।
इसी प्रक्रिया के तहत लोचाइन गांव के पश्चिम में बोरिंग का कार्य प्रारंभ किया गया। बोरिंग टीम के सदस्यों ने बताया कि 180 फीट की गहराई तक तीन-तीन किलोमीटर पर चिह्नित स्थानों पर बोरिंग की जानी है। इसके साथ ही, लोचाइन गांव के अंदर और आसपास जमीन पर पीले रंग के उपकरण लगाए गए हैं, जिन्हें कर्मचारियों ने सेंसर बताया।
ये सेंसर जमीन के अंदर होने वाले वाइब्रेशन को रिकॉर्ड करेंगे। ओएनजीसी टीम के क्रॉप इंचार्ज कमल वर्मा ने बताया कि जमीन के अंदर क्रूड ऑयल की उपलब्धता का पता लगाने के लिए कराए गए सर्वे का ही बोरिंग भी एक हिस्सा है। बोरिंग के बाद सेंसर डालकर जमीन के अंदर वाइब्रेट कराया जाएगा, और उसी वाइब्रेशन को सेंसर कैच करेंगे, जिसे बाद में प्रयोगशाला में ले जाकर डेटा एकत्रित किया जाएगा।
कमल वर्मा ने यह भी बताया कि यह कार्य बलिया में मिले संकेतों के आधार पर किया जा रहा है। फिलहाल, बिहार और गाजीपुर जिले में एक ही लेंथ पर यह प्रक्रिया चल रही है। मौके पर भूकंप विज्ञानी रोहित मिश्र के अलावा बोरिंग टीम में अब्दुल गफ्फार और राहुल सद्दर जैसे सदस्य मौजूद रहे।
