Today Breaking News

गाजीपुर में हत्या का मामला, ओमप्रकाश राजभर ने परिजनों से मिलकर न्याय का दिलाया भरोसा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मरदह क्षेत्र स्थित बलेसड़ी गांव में दीपक राजभर की हत्या के बाद इलाके में तनाव है। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए पुलिस प्रशासन को हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
यह घटना बीते 11 जनवरी की शाम करीब 5 बजे हुई। एक अज्ञात युवक ने, जिसका चेहरा ढका हुआ था, दीपक राजभर को फोन कर बुलाया। दीपक उसके साथ बाइक पर बैठकर सिंगेरा चट्टी की ओर गया। बताया जा रहा है कि चट्टी से कुछ सामान लेने के बाद, वहां से थोड़ी दूरी पर उस युवक ने दीपक की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

मृतक के पिता ने कैबिनेट मंत्री के सामने न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने कहा, "साहब, हमारे साथ इंसाफ हो, मेरे बेटे के कातिलों को सजा मिले।" मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पिता को आश्वासन दिया कि इस अपराध में जो भी संलिप्त पाया जाएगा, उसे कानून के तहत सख्त सजा मिलेगी।

मुलाकात के दौरान मृतक के भाई संदीप राजभर ने पुलिस की कार्रवाई पर संदेह व्यक्त किया। संदीप ने मंत्री से कहा कि उन्हें आशंका है कि पुलिस जांच में ढिलाई बरत सकती है या प्रभावशाली लोगों के दबाव में केस को कमजोर किया जा सकता है।

परिजनों की आशंकाओं को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "फिलहाल पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है। आप निश्चिंत रहें, यदि जांच में किसी भी तरह की कोताही बरती जाती है या आपको कोई परेशानी होती है, तो आप तुरंत मेरे व्यक्तिगत नंबर पर कॉल करें। मैं खुद सुनिश्चित करूँगा कि न्याय हो।"
 
 '