Today Breaking News

गाजीपुर की मनीषा ने आर्मी डे परेड में परचम फहराया, जयपुर जिले का नाम रोशन किया

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सेवराई में स्वर्गीय चंद्रशेखर जी पूर्व प्रधानमंत्री स्मारक महाविद्यालय की छात्रा मनीषा गुप्ता ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। उन्होंने जयपुर में आयोजित आर्मी डे परेड में भाग लेकर महाविद्यालय और जिले का नाम रोशन किया।
आर्मी डे परेड में चयन होना अनुशासन, शारीरिक क्षमता, मानसिक दृढ़ता, नेतृत्व गुण और राष्ट्रभक्ति की कसौटी माना जाता है। देशभर से लाखों कैडेटों में से कुछ चुनिंदा प्रतिभागी ही इस प्रतिष्ठित आयोजन में शामिल हो पाते हैं।

महाविद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार दुबे ने बताया कि जयपुर में 15 जनवरी को आयोजित आर्मी डे परेड के लिए हजारों आर्मी विंग कैडेटों में से अंडर ऑफिसर मनीषा गुप्ता का चयन हुआ था। उन्होंने बृहस्पतिवार को इस प्रतिष्ठित परेड में सहभागिता की।

मनीषा की यह सफलता उनके सतत परिश्रम, कठोर अनुशासन, उत्कृष्ट ड्रिल, शारीरिक दक्षता और प्रभावी नेतृत्व क्षमता का परिणाम है। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने कठिन शारीरिक अभ्यास, सुबह-शाम की ड्रिल, लिखित एवं मौखिक परीक्षाएं, साक्षात्कार और चयन शिविरों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था।

इस उपलब्धि से महाविद्यालय परिवार और मनीषा के परिजनों में खुशी है। यह सफलता जिले की प्रतिष्ठा को भी बढ़ाती है।
 
 '