Today Breaking News

गाजीपुर सपा सांसद अफजाल अंसारी की पुलिस ने रुकवाई गाड़ी, हुई नोकझोंक

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी और पुलिस अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक का वीडियो सामने आया है। वीडियो में सांसद अफजाल अंसारी, सीओ सिटी शेखर सिंगर और सदर कोतवाल महेंद्र सिंह आमने-सामने दिख रहे हैं। वीडियो में सांसद कहते सुनाई दे रहे हैं कि वे एक आधिकारिक बैठक में जा रहे थे, ऐसे में उनकी गाड़ी को बीच सड़क पर क्यों रुकवाया गया।
उन्होंने पुलिस से कहा कि अगर जांच करनी है तो गाड़ी की जांच कर लें और उसमें बैठे लोगों के नाम-पते नोट कर लें, लेकिन इस तरह सार्वजनिक स्थान पर रोकना गलत है। हालांकि, पुलिस अधिकारी इस बात से इनकार किया कि सांसद की गाड़ी को रोका गया। मामला सदर कोतवाली इलाके में नेशनल हाईवे का है। हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं कि वीडियो किस दिन का है।

दरअसल सांसद अफजाल अंसारी का कहना है वह कलेक्ट्रेट में 'दिशा' की बैठक में जा रहे थे। इसी समय हाईवे पर उनकी गाड़ी को अचानक पुलिस ने रोक लिया। इसके बाद सांसद गाड़ी से उतरे और उनकी पुलिस अफसरों से नोकझोंक होने लगी।

वीडियो में अफजाल अंसारी पुलिस से यह कहते दिखे कि 'चलिए, ले चलिए, कहां ले चलेंगे?' और सवाल उठाया कि क्या पुलिस उनका अपहरण करना चाहती है। इस पर अफसरों ने ऐसे किसी भी इरादे से इनकार किया। सांसद ने कहा- नेशनल हाईवे पर इस तरह रोके जाने से लोग लगातार फोन कर रहे हैं और यह पूरे घटनाक्रम को 'तमाशा' बना रहा है।

सांसद अफजाल अंसारी ने बताया- वे 'दिशा' की बैठक के आमंत्रित सदस्य हैं। उनके साथ जनप्रतिनिधि व समिति के सदस्य मौजूद थे। उन्होंने आरोप लगाया पुलिस ने बिना किसी स्पष्ट कारण के गाड़ी रोकने की बात कही, जो एक जनप्रतिनिधि के विशेषाधिकार का हनन है। अफजाल अंसारी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि यह तरीका गलत है और इसे बदला जाना चाहिए।

सांसद ने अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई
सांसद अफजाल अंसारी ने गाजीपुर पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने एसपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर पुलिस को घटनाओं से पहले इनपुट मिल जाता है, तो गाजीपुर में पहले हुई कई घटनाओं की जानकारी क्यों नहीं मिली। सांसद ने अपनी सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि उन्हें जान का खतरा है। उन्होंने सवाल किया कि क्या इस संबंध में पुलिस के पास कोई इनपुट है।
 
 '