गाजीपुर के टोंस नदी में युवक का मिला शव, परिजनों में कोहराम
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में टोंस नदी से एक 23 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है। युवक पिछले तीन दिनों से घर से लापता था, जिसके बाद परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
असावर गांव के बेलहपुर पुरवा निवासी शेषनाथ राजभर (उम्र लगभग 23 वर्ष) रविवार से घर से लापता थे। परिजन लगातार उनकी खोजबीन कर रहे थे। बुधवार की सुबह गांव के कुछ लोग जब शौच के लिए नदी किनारे गए, तो उन्होंने लखुआ घाट के पास शेषनाथ का शव देखा।
नदी किनारे शव मिलने की सूचना तेजी से पूरे गांव में फैल गई। देखते ही देखते मौके पर परिजनों सहित भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर करीमुद्दीनपुर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला और आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शेषनाथ की मौत किन परिस्थितियों में हुई और वह नदी तक कैसे पहुंचा, यह अभी भी रहस्य बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में गहरा शोक है। शेषनाथ की मां लचिया देवी का रो-रो कर बुरा हाल है।
