गाजीपुर में जमीन विवाद में 14 लोग गिरफ्तार, दो महिला नाबालिग सहित जेल भेजे गए
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के शादियाबाद थाना क्षेत्र के हंसराजपुर ग्राम सभा बभनौली में मंगलवार को जमीनी विवाद को लेकर जमकर बवाल हुआ। इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिग दो महिलाओं सहित 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को बभनौली गांव में बाहरी लोग हॉकी, लाठी-डंडे और असलहों के साथ एक जमीन पर जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। जब सिंधु गुप्ता के परिजन उन्हें रोकने गए, तो हमलावरों ने उनके साथ मारपीट और अभद्रता की।
इस घटना से पूरे गांव में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने हमलावरों के चार पहिया वाहन और कई मोटरसाइकिलों को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों में से 12 लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आठ मोटरसाइकिलें और एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया।
थाना प्रभारी पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि सिंधु गुप्ता की तहरीर पर दो महिला एक नाबालिक सहित कुल 22 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने पुष्टि ककि पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

