Today Breaking News

महाकुंभ 2025 में उत्कृष्ट सेवा के लिए गाजीपुर के अग्निशमन कर्मी सम्मानित

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के अग्निशमन विभाग के 23 कर्मियों को महाकुंभ प्रयागराज 2025 में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन कर्मियों को महाकुंभ सेवा मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ 2025 के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में गाजीपुर जनपद के अग्निशमन कर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही। उन्होंने आग से बचाव, आपातकालीन सेवाओं और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में निष्ठा और साहस का प्रदर्शन किया।

महाकुंभ सेवा मेडल पाने वालों में लीडिंग फायरमैन पंचदेव सिंह, राम शील राम, फायरमैन धनंजय सिंह, युवराज सिंह, कामेश्वर राम, शिवलोचन प्रसाद, विपिन कुमार, विपिन कुमार कुशवाहा, जितेंद्र राम, पवन सिंह, प्रदीप कुमार मिश्र, संदीप सिंह, संतोष कुमार सौरभ, संजय दुबे, सोनू यादव, सर्वेश कुमार यादव, सुधीर कुमार मौर्य, संदीप चौहान, अनिल कुमार यादव, अशोक कुमार, अश्वनी कुमार यादव, गुलाब खरवार और राम विकास यादव शामिल हैं।

इस सम्मान की जानकारी देते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) भारतेंदु जोशी ने बताया कि महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन में हमारे कर्मियों ने पूरी निष्ठा और साहस के साथ अपनी जिम्मेदारियां निभाईं। उन्होंने इसे पूरे जनपद गाजीपुर के अग्निशमन विभाग के लिए गर्व का क्षण बताया।
 
 '