Today Breaking News

गाजीपुर साइबर सेल ने 1.10 लाख रुपये वापस कराए

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत गाजीपुर साइबर सेल को बड़ी सफलता मिली है। सेल की त्वरित कार्रवाई से यूपीआई धोखाधड़ी का शिकार हुए एक व्यक्ति के खाते में 1 लाख 10 हजार रुपये की पूरी राशि वापस कराई गई।
गाजीपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर सेल ने धोखाधड़ी के मामलों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए यह उपलब्धि हासिल की। ग्राम बिंदवलिया, थाना कोतवाली निवासी शिवप्रसाद यादव पुत्र रामकेवल यादव यूपीआई के माध्यम से 1,10,000 रुपये की साइबर ठगी का शिकार हुए थे।

ठगी होने के तुरंत बाद पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत मिलते ही गाजीपुर साइबर सेल ने तत्काल संज्ञान लिया और कार्रवाई शुरू की। साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक शिवाकान्त मिश्रा और उनकी टीम के सतर्क तथा तकनीकी प्रयासों के कारण 21 जनवरी 2026 को ठगी गई पूरी रकम पीड़ित के खाते में वापस करा दी गई।

पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि साइबर ठगी की किसी भी घटना की सूचना तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 या साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज कराएं। इससे समय रहते कार्रवाई कर ठगी गई धनराशि को सुरक्षित वापस कराया जा सकता है।
 
 '