गाजीपुर में घने कोहरे और ठंड से रेल परिचालन प्रभावित, यात्री परेशान
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के कारण रेल परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मंगलवार को कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चलीं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उपासना एक्सप्रेस रद्द कर दी गई।
अप दिशा में, पटना कुर्ला एक्सप्रेस दो घंटे, बक्सर डीडीयू पैसेंजर एक घंटे, अमृतसर मेल दो घंटे, विभूति एक्सप्रेस तीन घंटे, फरक्का एक्सप्रेस दो घंटे, पटना वाराणसी पैसेंजर डेढ़ घंटे, पटना डीडीयू पैसेंजर एक घंटे, श्रमजीवी एक घंटे और गरीब रथ तीन घंटे विलंब से चलीं।
डाउन दिशा में, गरीब रथ एक्सप्रेस दो घंटे और ब्रह्मपुत्र मेल दो घंटे की देरी से पहुंची। यात्रियों को अपनी ट्रेनों का इंतजार करने के लिए स्टेशन पर घंटों बैठना पड़ा। सुबह घना कोहरा छाया रहा और बर्फीली हवाएं चलीं, जिससे ठंड में काफी वृद्धि हुई। लोग देर तक अपने घरों में दुबके रहे। हालांकि, दिन के दस बजे धूप निकलने के बाद लोगों को ठंड से कुछ हद तक राहत मिली।
