Today Breaking News

गाजीपुर में दुष्कर्म-पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सुहवल थाना पुलिस ने किशोरी से दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के गंभीर मामले में फरार चल रहे आरोपी को आज मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चंदौली निवासी 20 वर्षीय आरोपी धनजी को मलसा तिराहे के पास राजमार्ग से दबोचा। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से अदालत के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेज दिया गया।
आरोपी धनजी उस वक्त कहीं भागने की फिराक में बस का इंतजार कर रहा था, जब पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे तत्काल थाने ले आई और संबंधित धाराओं में उसका चालान किया गया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी बीते कुछ दिनों से किशोरी के गांव में आ-जा रहा था। उसने जान-पहचान का फायदा उठाकर किशोरी को अपने झांसे में लिया और बहला-फुसलाकर फरार हो गया। बाद में आरोपी ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

किसी तरह घर पहुंची किशोरी की हालत देख उसके माता-पिता अवाक रह गए। किशोरी ने पूछताछ में पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया।

बरामद की गई किशोरी को महिला आरक्षी की अभिरक्षा में मेडिकल परीक्षण और न्यायिक बयान (कलमबंद बयान) दर्ज कराने के लिए गाजीपुर भेजा गया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं और किशोरियों के खिलाफ अपराधों में पुलिस किसी भी स्तर पर सख्ती बरतने से पीछे नहीं हटेगी।
 
 '