Today Breaking News

गाजीपुर में पूर्व सभासद के पुत्र की हत्या, नाबालिग गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर में पूर्व सभासद के पुत्र सेराज खान की हत्या के मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेजा गया। पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।
दिलदारनगर बाजार के वार्ड नंबर-09 निवासी मृतक सेराज खान के घर लोगों का आना-जाना लगातार बना हुआ है। परिजन और शुभचिंतक शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। मृतक की पत्नी खुशी इस समय अपने मायके, किदवई नगर वार्ड नंबर-04 में रह रही हैं। वह रोते-बिलखते हुए बताई कि उनके पति ने लापता होने से पहले अल्ट्रासाउंड कराने ले जाने की बात कही थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटे।

खुशी ने आरोप लगाया कि उनके पति को तड़पा-तड़पा कर मारा गया। उन्होंने पुलिस प्रशासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि यदि इंसाफ नहीं मिला तो वह थाने जाकर आत्महत्या करने को मजबूर होंगी। साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि उनकी और उनके बच्चे श्यान की देखभाल कौन करेगा।

थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि एक नाबालिक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। मृतक सेराज खान का पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है।

सेराज खान के शव को देर शाम मगरिब की नमाज़ के बाद मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार चित्रकोनी कब्रिस्तान में दफनाया गया।
 
 '