Today Breaking News

गाजीपुर ट्रिपल मर्डर, 19 दिन बाद भी मुख्य आरोपी फरार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के गहमर गांव में 24 दिसंबर को हुए ट्रिपल मर्डर के मुख्य आरोपी 19 दिन बाद भी फरार हैं। इस घटना में विक्की, अंकित और सौरभ की हत्या कर दी गई थी। मामले में नामजद 12 आरोपियों में से अब तक केवल पांच को गिरफ्तार किया जा सका है, जबकि मुख्य आरोपी सहित सात अन्य फरार हैं।
पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। गहमर थाना पुलिस और अन्य टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। हालांकि, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी न होने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों और मृतकों के परिजनों में पुलिस कार्रवाई को लेकर नाराजगी है।

ट्रिपल मर्डर के पीड़ितों विक्की, अंकित और सौरभ के परिजन गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा से मिले। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की। मृतक विक्की के बड़े भाई विकास कुमार सिंह ने बताया कि एसपी ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

विकास कुमार सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें चुप रहने और गोपनीयता बनाए रखने की सलाह दी जा रही है। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से सभी फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और मुख्य आरोपियों का एनकाउंटर करने की मांग की है।
 
 '