गाजीपुर में बस ने दो युवकों को रौंदा, मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर सोमवार दोपहर डेढ़ बजे के करीब सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। यह घटना कस्बा दयालपुर के पास हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर तलाश जारी कर दी है। शादियाबाद थाना क्षेत्र में दयालपुर के पास एक तेज रफ्तार बस ने बाइस सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान भरतीपुर (तरवां) निवासी अजय राजभर पुत्र अनिका राजभर उम्र 30 वर्ष और इंद्रजीत राजभर पुत्र सलिराम राजभर उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई है।
मृतक अजय के जीजा राजेश राजभर निवासी चौकड़ी थाना शादियाबाद ने बताया कि अजय गांव के ही इंद्रजीत राजभर के साथ उनके घर खिचड़ी लेकर आ रहा था। रास्ते में कस्बा दयालपुर के पास दोनों युवकों को तेज रफ्तार बस ने जोरदार टक्कर मार दी।
बहन पूनम ने बताया कि वह काफी खुश थी कि आज उनका भाई घर खिचड़ी लेकर आ रहा है। लेकिन उसे यह नहीं पता था कि उनकी यह खुशी हमेशा के लिए मातम में बदल जाएगी और वह अपने भाई को हमेशा के लिए खो देंगी।
परिजनों ने बताया कि अजय चेन्नई में स्थित फैक्ट्री में काम करता था, वह 15 दिन पहले घर आया था। अजय की शादी इंदु राजभर से हुई थी। अजय की एक लड़की अनन्या (3) व एक लड़का अयांश (1) है। अजय के परिवार में उसका बड़े भाई विजय और दो बहनें पूनम और रीना हैं। आज वह पूनम के घर खिचड़ी देने जा रहा था।
हादसा का दृश्य इतना भयावह था कि आसपास के लोग सहम उठे। बीच सड़क पड़े दोनों शवों को देख राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही शादियाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया।
थाना प्रभारी पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि मृतक की पत्नी इंदु राजभर के द्वारा मिली तारीफ पर मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहीं मामले में आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।
