Today Breaking News

गाजीपुर में किशोरी के अपहरण-दुष्कर्म का नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सुहवल थाना पुलिस ने किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले तीन महीने से फरार था, जिसे बुधवार को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
पुलिस ने 17 वर्षीय किशोर को ढढनी बाजार त्रिमुहानी से घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी सड़क किनारे वाहन का इंतजार कर कहीं भागने की फिराक में था।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी को थाने ले आई, जहां उससे गहन पूछताछ की गई। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया और उसे किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई पूरी कर उसे किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया।
 
 '