Today Breaking News

गाजीपुर में 3 दिन में 342 बंदर पकड़े गए, 1.71 लाख खर्च

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर में बंदरों के आतंक से लोगों को राहत दिलाने के लिए मथुरा से एक विशेषज्ञ रेस्क्यू टीम बुलाई गई है। पिछले तीन दिनों में इस टीम ने 342 बंदरों को पकड़ा है। इन बंदरों को सोनभद्र के जंगलों में सुरक्षित रूप से छोड़ा जाएगा। इस अभियान पर अब तक 1 लाख 71 हजार रुपये खर्च हो चुके हैं, जिसमें प्रति बंदर 500 रुपये का खर्च आ रहा है।
शहर के रेलवे स्टेशन, घनी आबादी वाले मोहल्लों और कॉलोनियों में बंदरों के हमलों से बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे विशेष रूप से प्रभावित थे। लोगों की लगातार शिकायतों के बाद नगर पालिका ने रेस्क्यू के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी की थी।

वर्तमान में, सदर कोतवाली क्षेत्र की अष्टभुजी कॉलोनी में मथुरा की विशेषज्ञ टीम द्वारा बंदरों को पकड़ने का काम जारी है। टीम शहर के विभिन्न इलाकों में लगातार अभियान चला रही है।

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी धीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि गाजीपुर शहर में बंदरों के लिए अनुकूल प्राकृतिक वातावरण नहीं है। इसी कारण वे आक्रामक हो रहे हैं और लोगों पर हमला कर रहे हैं। आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इन बंदरों को शहर से बाहर सुरक्षित जंगलों में छोड़ा जा रहा है। नगर पालिका ने यह भी कहा कि शहर को बंदरों के आतंक से पूरी तरह मुक्त करने तक यह अभियान जारी रहेगा।
 
 '